WTC Final - रोहित शर्मा के शॉट सेलेक्शन को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा सिर्फ इसी तरीके से आउट हो सकते थे

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जिस तरह से आउट हुए, उस पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हर कोई उनके शॉट सेलेक्शन की आलोचना कर रहा है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के मुताबिक रोहित शर्मा ने काफी खराब शॉट खेला और नाथन लियोन इसी तरह से उन्हें अपने जाल में फंसाना चाहते थे।

टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टाम को रोहित शर्मा से दूसरी पारी में ज्यादा रनों की दरकार थी लेकिन अच्छी शुरूआत मिलने के बावजूद वो उसका फायदा नहीं उठा पाए और गलत शॉट खेलकर आउट हुए। रोहित शर्मा स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। उन्होंने 43 रन बना लिए थे और काफी अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन एक गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया।

नाथन लियोन के जाल में रोहित शर्मा फंस गए - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रोहित शर्मा के शॉट सेलेक्शन और नाथन लियोन के रणनीति को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

नाथन लियोन अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने गए ताकि पगबाधा आउट कर सकें। पिच से उन्होंने कोई रफ नहीं बनाया। इसलिए उन्हें स्टंप में ही गेंदबाजी करनी थी। जब आप स्टंप टू स्टंप डालते हैं और उस पर कोई स्वीप लगाता है तो फिर आपको काफी खुशी मिलती है, क्योंकि अगर एक भी गेंद मिस हो गई तो बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हो जाएगा। नाथन लियोन के जाल में रोहित शर्मा फंस गए। वो सिर्फ स्वीप शॉट खेलकर ही आउट हो सकते थे। अगर वो सिर्फ सिंगल और डबल पर ध्यान देते तो गेंद इतनी ज्यादा स्पिन नहीं हो रही थी कि वो परेशानी में आते। मेरी राय में ये एक खराब शॉट था। आपको बस क्रीज पर डटे रहने की जरूरत थी और उससे पहले तक वो यही कर रहे थे।

Quick Links