मुझे काफी हैरानी हुई कि विराट कोहली ने इस तरह का शॉट खेला, WTC फाइनल में दिग्गज बल्लेबाज के परफॉर्मेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली के शॉट सेलेक्शन पर हैरानी जताई है। विराट कोहली जिस तरह का शॉट खेलकर दूसरी पारी में आउट हुए, उससे वसीम जाफर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें काफी हैरानी हुई कि विराट कोहली ने इस तरह का शॉट खेला।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 40 रन बना कर नाबाद थे। उनके और रहाणे दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। 5वें दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की और दरकार थी। भारतीय टीम के समर्थकों को उम्मीद थी कि कोहली, रहाणे के साथ मिल कर एक बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। स्कॉट बोलैंड की एक बाहर की गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में विराट कोहली ने स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा दिया और इसके साथ ही भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

विराट कोहली ने चौथे दिन काफी अनुशासन में बल्लेबाजी की थी - वसीम जाफर

विराट कोहली के इस शॉट सेलेक्शन से वसीम जाफर खुश नहीं हैं। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में कहा "मैं थोड़ा हैरान था। विराट कोहली खेल के चौथे दिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और इस तरह का स्ट्रोक नहीं खेल रहे थे। वो काफी अनुशासन में बल्लेबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार उनका टेस्ट कर रही थी लेकिन इसके बावजूद वो कई गेंदों को छोड़ रहे थे। हालांकि मुझे हैरानी हुई कि खेल के पांचवें दिन विराट कोहली ने इस तरह का शॉट खेला।"

वसीम जाफर ने आगे कहा "इसमें कोई शक ही नहीं है कि ये खराब शॉट था। पहली पारी के दौरान तो उन्हें काफी अच्छी गेंद पड़ गई थी लेकिन दूसरी पारी में वो खुद से काफी निराश होंगे।"

Quick Links