भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बुधवार को बहुप्रतीक्षित मैच शुरू होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे सीजन का फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएग। दोनों टीमों के खिलाड़ी पिछले कुछ समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। नेट अभ्यास में भी काफी पसीना बहाते हुए दिखे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें सन्तुलित दिख रही हैं। कुछ खिलाड़ी फॉर्म में भी हैं।
द ओवल में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड खराब रहा है। ओवल में भारत ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया था। उस जीत से टीम का मनोबल जरूर ऊपर होगा। हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को घर में पराजित किया है। भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। उससे टीम इंडिया का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम धाकड़ बल्लेबाजों और गेंदबाजों से भरी है। उनको कहीं से भी कम नहीं कह सकते। जिस टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा, जीत भी उसकी होगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी से संभलकर रहना होगा।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
Australia
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।
पिच और मौसम की जानकारी
ओवल की पिच से स्विंग देखने को मिल सकती है। हालांकि सेट होने के बाद बल्लेबाज भी रन बनाएंगे। तीसरे दिन के बाद स्पिनरों की भूमिका भी देखने को मिल सकती है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए मददगार पिच हो सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे मैच का सीधा प्रसारण होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में मैच डिजनी+हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकेगा।