Why India need favour from Pakistan to reach WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन के फाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। इस टूर्नामेंट के खिताबी जंग के लिए कुछ टीमें अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं, जिसमें टीम इंडिया से लेकर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सबसे ज्यादा फेवरेट मानी जा रही है। टीम इंडिया के लिए एडिलेड टेस्ट मैच की हार ने समीकरण पूरी तरह से खराब कर दिए हैं, ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह आसान नहीं होगी।
पहले तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर रोहित शर्मा एंड कंपनी को टेंशन में डाल दिया है। इस वक्त दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूती से पहले नंबर पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे और तीसरे स्थान पर भारतीय टीम खिसक गई है। ऐसे में अब भारत को ना सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कुछ मैच जीतने होंगे, बल्कि बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
पाकिस्तान की जीत टीम इंडिया के लिए है जरूरी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब पाकिस्तान की जीत की दुआ करने से ज्यादा और कुछ नहीं बचा है। क्योंकि अब पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और वहां वो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रोटियाज का सामना करेगी। इस सीरीज में पाकिस्तान की जीत टीम इंडिया की राह को आसान बना सकती है।
इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका की टीम 63.33 पीसीटी लेकर पहले स्थान पर है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 60.71 पीसीटी के साथ है। इसके बाद नंबर-3 पर भारतीय टीम है। भारत का 57.29 पीसीटी है।
पाकिस्तान से कैसे मिलेगा भारत को फायदा?
अब पाकिस्तान की टीम भारत के लिए मेहरबान कैसे बन सकती है, इस पर नजर डालते हैं। अगर टीम इंडिया BGT में 3 और मैच जीतती है तो फाइनल में दस्तक दे देगी। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका दोनों टेस्ट मैच हराकर टॉप करेगी। अगर भारतीय टीम 3 में से 2 मैच जीते तो टीम इंडिया दूसरे स्थान पर रहेगी। लेकिन वहीं पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका से दोनों टेस्ट जीते और या दोनों टेस्ट ड्रॉ कराए। तो भारत दूसरे स्थान पर ही फिनिश कर फाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को हराना होगा। तो इस तरह से पाकिस्तान की टीम भारत की मदद कर सकती है और उनकी इस मेहरबानी से टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट मिल सकता है।