भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसको लेकर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन कंगारू टीम की पारी के दौरान सो रहे थे और ये चीज कैमरे में कैद हो गई। जब डेविड वॉर्नर का विकेट गिरा तो फिर वो अचानक जागे और बैटिंग के लिए आए। लैबुशेन ने बताया कि उस वक्त वो क्यों पावर नैप ले रहे थे।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो फिर उन्हें पहला झटका जल्द ही लग गया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। वॉर्नर के बाद मार्नस लैबुशेन को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आना था लेकिन जब वॉर्नर आउट हुए तब लैबुशेन सो रहे थे। वॉर्नर के विकेट पर भारतीय फैंस ने शोर मचाना शुरू किया तब जाकर उनकी नींद खुली और वो जल्दी-जल्दी में मैदान की तरफ भागे।
आप हर समय गेम नहीं देख सकते हैं - मार्नस लैबुशेन
मार्नस लैबुशेन का ये वीडियो वायरल हो गया है और उन्होंने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। लैबुशेन ने कहा,
मैं अपनी आंखों को आराम दे रहा था और रिलैक्स कर रहा था। मैं थोड़ा अपने आपको शांत रखने की कोशिश कर रहा था। आप हर समय गेम नहीं देख सकते हैं। विकेट गिरने के बाद तुरंत मैं जाग गया। सिराज ने जब वो विकेट लिया तो मुझे ज्यादा रेस्ट का मौका नहीं मिला।
आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 296 रनों की हो चुकी है। कैमरन ग्रीन और मार्नस लैबुशेन क्रीज पर जमे हुए हैं। मार्नस लैबुशेन से ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।