South Africa Close To Spot In WTC Final : श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। इससे ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है और ऑस्ट्रेलिा की टीम दूसरे नंबर पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की और इसके साथ ही वो अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के और करीब पहुंच गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा 63.33 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स हो गए हैं। इसी वजह से टीम पहले पायदान पर चली गई है। वही ऑस्ट्रेलिया के 60.71 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं। भारत के 57.29 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स हैं और वो तीसरे पायदान पर हैं। ऐसे में अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इन्हीं तीनों टीमों के बीच टक्कर है।
दक्षिण अफ्रीका की जीत से भारत को लगा झटका
श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जीत भारत के लिए बड़ा झटका है। अब भारतीय टीम की लड़ाई सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलिया से हो गई है। अगर ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए मैचों में हराएगी तभी फाइनल में जाने की उम्मीद रहेगी। टीम इंडिया को जिस तरह से एडिलेड टेस्ट मैच में हार मिली है, उसे देखते हुए उनके लिए वापसी आसान नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना कतई आसान नहीं होगा।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को अभी पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और भारतीय टीम यही चाहेगी कि पाकिस्तान इस सीरीज में प्रोटियाज टीम को हरा दे। अगर ऐसा हुआ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत के दरवाजे खुल सकते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया यही चाहेगी कि उस सीरीज में भी श्रीलंका की टीम कम से कम एक मैच ड्रॉ करा दे या मुकाबला अपने नाम कर ले। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया को इसका फायदा मिल सकता है।