Indian Team WTC Final Qualification Scenario : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत की राह काफी मुश्किल हो गई है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और अब इसके बाद भारतीय टीम के लिए फाइनल में जगह बनाना आसान नहीं होगा। अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए तीनों ही मैच जीतने होंगे ताकि उनकी उम्मीदें जिंदा रहें।
एडिलेड में मिली हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ गई है। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम की संभावनाएं जिंदा हैं। हम आपको तीन पॉइंट्स के जरिए बताते हैं किस तरह टीम इंडिया WTC के फाइनल में जगह बना सकती है।
3.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ कराना
अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ रहती है तो फिर टीम इंडिया 57.01 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स से तीसरे पायदान पर ही रहेगी। इस समीकरण के बाद भारत को दूसरी टीमों की हार जीत पर डिपेंड रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज पर भारतीय टीम को डिपेंड रहना होगा। टीम इंडिया यही चाहेगी कि इन सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को करारी हार मिले।
2.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 या 3-2 से जीतना
अगर भारतीय टीम 3-1 से यह सीरीज जीत लेती है तो फिर वो अपने आपको पहले दो पायदान में पाएंगे। तब टीम के 60.52 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स हो जाएंगे। तब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के हार की दुआ करनी होगी। वहीं अगर भारत ने 3-2 से सीरीज जीती तो फिर दुआ करनी होगी कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम एक मैच ड्रॉ करा ले।
1.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए तीनों ही मैच जीतना
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीनों ही मैच जीत लेती है तब उनके 64.04 पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया इस पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स तक नहीं पहुंच पाएगी भले ही वो श्रीलंका को 2-0 से हरा दें। इसी वजह से भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतर यही है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए तीनों ही मुकाबले अपने नाम करें।