India vs Bangladesh, 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी बारिश की वजह से धुल गया। लगातार बारिश की वजह से एक भी गेंद दूसरे दिन नहीं डाली जा सकी। यही वजह थी कि लंच से पहले ही दोनों टीमें स्टेडियम से दोबारा वापस होटल लौट गईं। अब लगातार दूसरे दिन बारिश के खलल की वजह से इस टेस्ट मैच के रद्द होने का खतरा भी मंडराने लगा है।
कानपुर में पहले दिन भी काफी बारिश हुई थी और इसी वजह से शुक्रवार को सिर्फ 35 ओवरों का ही खेल हो पाया था। इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए मिला-जुला रहा। बांग्लादेश ने 107 रन जरूर बनाए लेकिन इस दौरान तीन विकेट भी गंवा दिए।
वहीं कानपुर में लगातार बारिश की वजह से अब इस टेस्ट मैच के रद्द होने का खतरा भी मंडराने लगा है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल यही है कि अगर यह मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में कितना प्रभाव पड़ेगा। हम आपको बताते हैं कि मैच का रिजल्ट नहीं आने पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।
कानपुर टेस्ट रद्द होने पर भारत को होगा नुकसान
भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम इंडिया इस दूसरे मैच को भी जीतने की प्रबल दावेदार थी। इसी वजह से मैच रद्द होने पर नुकसान भारत को ही होगा, क्योंकि अगर भारतीय टीम मैच जीतती तो ज्यादा प्वॉइंट मिलते। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम टॉप पर बनी रहेगी लेकिन इससे टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो जाएगी। अगर कानपुर टेस्ट रद्द होता है, तो भारत को 4 अंक मिलेंगे, जिसके बाद टीम का जीत प्रतिशत 68.18 हो जाएगा।
भारत को आगे चलकर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला खेलना है, जिनसे जीतना इतना आसान नहीं होगा। अभी भी टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए कम से कम 4 मैच जीतने ही होंगे। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया भी रेस में हैं। इसी वजह से कानपुर टेस्ट रद्द होने का भारत को नुकसान हो सकता है।