भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में विराट कोहली (Virat Kohli) के मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली ने बैकफुट पर खेला होता तो फिर वो मिचेल स्टार्क के इस बाउंसर से हैरान ना हुए होते और इस गेंद को हैंडल कर ले जाते।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना पाए और सस्ते में आउट हो गए। विराट कोहली सिर्फ 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच थमा बैठे। भारतीय टीम को उनसे रनों की उम्मीद थी लेकिन वो बिल्कुल भी इस पर खरा नहीं उतर पाए और सस्ते में आउट हो गए।
विराट कोहली को बैकफुट पर जाकर खेलना चाहिए था - मिचेल स्टार्क
स्टार्क ने जिस तरह की गेंद डाली उसको लेकर कई लोगों का कहना था कि उस गेंद पर बचना काफी मुश्किल था, क्योंकि वो एक बहुत ही जबरदस्त गेंद थी। वहीं सुनील गावस्कर ने बताया कि विराट कोहली कैसे इस गेंद को अच्छी तरह से खेल सकते थे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर विराट कोहली बैकफुट पर खेलते तो फिर ज्यादा बेहतर तरीके से खेल सकते थे। चुंकि हर ओवर में दो ही बाउंसर डाला जा सकता है, इसलिए ज्यादातर बल्लेबाज फ्रंट फुट पर खेलते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि वो बैकफुट पर नहीं जा पाते हैं और खुद को वो मौका नहीं दे पाते हैं जहां से गेंद को छोड़ सकें। हां, ये मुश्किल गेंद थी क्योंकि विराट कोहली फ्रंटफुट पर काफी आगे निकल आए थे और आखिरी मौके पर अपना बल्ला पीछे नहीं कर पाए। अगर वो बैकफुट पर होते तो अपना हाथ नीचे ला सकते थे।