WTC Final : 'हम अच्छी बल्लेबाजी पिच का फायदा नहीं उठा पाए', फाइनल में शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया 

Rohit Sharma, WTC Final 2023 (Image - Twitter)
Rohit Sharma, WTC Final 2023 (Image - Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस जीत का श्रेय विपक्षी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) को दिया है और कहा कि हम पहले दिन ही गेम में काफी पीछे हो गए थे।

डब्लूटीसी फाइनल के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा,

"यह हार काफी निराशाजनक है। हमने टॉस जीतकर इस कंडीशन में उन्हें बल्लेबाजी के लिए बुलाया और अच्छी शुरुआत की। हमने पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उसके बाद हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा। खासतौर पर ट्रैविस हेड आए और शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने हमें इस मैच में थोड़ा पीछे जरूर किया लेकिन हम जानते थे कि हम शानदार वापसी कर सकते हैं। हमने वैसा किया भी। हमने अच्छी लड़ाई की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को बधाई देनी चाहिए।"

रोहित शर्मा ने आगे कहा,

"हमने काफी चीजों के बारे में बात की। हमने अच्छी लाइन्स पर गेंदबाजी भी की, लेकिन वो काम नहीं आई। ऐसी चीजें होती हैं। मुझे लगता है कि 150 पर 5 विकेट गिरने के बाद रहाणे और शार्दुल ने शानदार वापसी की थी। उन्होंने अच्छी साझेदारी की और हमें गेम में बनाए रखा। हमने दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमने फिर से अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी पिच थी। सभी पांचों दिनों में पिच काफी अच्छी रही, लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा पाए। हमने पिछले 4 सालों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला और इसलिए हम 2 बार फाइनल भी पहुंचे। यह हमारे लिए काफी निराशाजनक हैं। हमने पिछले दो सालों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। हम फिर से अच्छा क्रिकेट खेलेंगे और अगली चैंपियनशिप के लिए भी लड़ेंगे।"

आपको बता दें कि डब्लूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 296 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 27-के स्कोर पर घोषित की और भारत को 444 रनों का एक बड़ा लक्ष्य दिया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 234 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 अपने नाम कर ली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now