Indian Team WTC Qualification Scenario : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर रही भारतीय टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचूरियन में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला जीत लिया है। इस जीत के साथ ही वो अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गए हैं। अब फाइनल स्पॉट के लिए सिर्फ एक ही जगह बची है जिसके लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग है। हालांकि टीम इंडिया की राह काफी मुश्किल हो गई है।
अगर भारतीय टीम को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो उसके लिए समीकरण चेंज हो गया है। हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया अब किस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है।
टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का समीकरण
1.अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच को जीत ले तो फिर वो डायरेक्ट फाइनल में जा सकते हैं। तब उन्हें दूसरी टीम पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। हालांकि इसके लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दोनों मैच जीतने ही होंगे।
2.अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचा हुआ एक मैच जीतती है और दूसरा मैच ड्रॉ खेलती है तो फिर उन्हें यह दुआ करनी होगी कि कंगारू टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोनों मैच ना जीत पाए।
3.अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बचे हुए दोनों ही मैच ड्रॉ रहते हैं तो फिर टीम इंडिया को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में सिर्फ एक ही मैच जीत पाए। अगर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया तब भी टीम इंडिया फाइनल में जा सकती है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में 0-3 से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से भारतीय टीम के फाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। भारतीय टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई और इसी वजह से समीकरण और भी मुश्किल हो गया।