भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। भारतीय महिला टीम के पूर्व हेड कोच डब्ल्यूवी रमन के मुताबिक वो चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप किए जाने के पक्ष में नहीं हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है लेकिन चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पुजारा उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और अब उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
मैं चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप किए जाने के पक्ष में नहीं हूं - डब्ल्यूवी रमन
आकाश चोपड़ा के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान डब्ल्यूवी रमन ने पुजारा को ड्रॉप किए जाने को लेकर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा,
दिक्कत ये है कि सेलेक्टर्स ने चार ओपनर्स का चयन किया है और पुजारा को ड्रॉप कर दिया है। इसमें एक तरह का विरोधाभास है। पुजारा जैसे क्रिकेटर ने भारत के लिए काफी अच्छा काम किया है। कई मौकों पर उन्होंने टीम को घर में और विदेशों में जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है। उन्हें उप कप्तान भी बनाया गया था लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद टीम से बाहर कर दिया गया। मेरे हिसाब से ये चीज किसी को भी नहीं पसंद आई। व्यक्तिगत तौर पर मैं भी पुजारा को ड्रॉप किए जाने के पक्ष में नहीं हूं।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टूर के लिए टेस्ट टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को शामिल कर लिया गया है। उनके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में दो और ओपनर भारतीय टीम का हिस्सा हैं।