RCB के स्टार की बढ़ी मुश्किलें, यौन उत्पीड़न केस में दर्ज हुई FIR; जानें पूरी डिटेल्स

2025 IPL: Final - Royal Challengers Bengaluru v Punjab Kings - Source: Getty
IPL 2025 के दौरान आरसीबी की टीम

FIR Against RCB Bowler Yash Dayal: आईपीएल 2025 का फाइनल जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ गई थीं, क्योंकि विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान भगदड़ मच गई थी और कई सारे फैंस की मौत भी हो गई थी। इसके कारण फ्रेंचाइजी के ऊपर केस भी दर्ज हुआ था। वहीं अब टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल की भी परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। यश के खिलाफ गाज़ियाबाद की एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न और शोषण के गंभीर आरोप लगाने के बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल आईजीआरएस के माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

Ad

शिकायत के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि वह दयाल के साथ पांच साल के रिश्ते में थी, जिसके दौरान उसने शादी का झूठा वादा करके मानसिक, शारीरिक और वित्तीय रूप से उसका शोषण किया। उसने दावा किया कि दयाल ने उसे अपने परिवार से मिलवाया और ऐसे व्यवहार किया जैसे वे एक विवाहित जोड़े हों, जिससे उसका विश्वास और गहरा हुआ। हालांकि, बाद में जब लड़की ने उनसे उनका इरादा जानना चाहा तो वह हिंसक हो गए और उसे परेशान भी किया। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि दयाल ने उनके रिश्ते के दौरान उससे पैसे लिए और अतीत में अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह व्यवहार किया है। उसने कहा कि उसके पास अपने दावों का समर्थन करने के लिए चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफ्स हैं।

Ad

यश दयाल और उनके परिवार की तरफ से नहीं आया है कोई रिएक्शन

इस मामले में पर यश दयाल या फिर उनके परिवार की तरफ से किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तेज गेंदबाज की तरफ से रिएक्शन आएगा। बता दें कि यश आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान खेलते नजर आए थे और उन्होंने आरसीबी के खिताबी अभियान में अहम रोल अदा किया था। यश ने पूरे सीजन 15 मैच खेलते हुए 9.59 की इकॉनमी रेट से रन खर्च कर 13 विकेट झटके थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications