डेब्यू के बिना ही टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब इस साल नहीं मिल पाएगा मौका!

Photo Credit: Yash Dayal Instagram
Photo Credit: Yash Dayal Instagram

Yash Dayal Released for Irani Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है, जो 19 सितम्बर से शुरू हुआ। अब मैच में एक दिन का खेल बाकी है, लेकिन इससे पहले ही तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम भी शामिल है। यश इंटरनेशनल डेब्यू किए बिना ही टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।

घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद हुआ था चयन

26 वर्षीय यश दयाल पहली बार भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे। उम्मीद की जा रही थी कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें कम से कम एक मैच जरूर खेलने को मिलेगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर आकाश दीप पर भरोसा जताया और उन्होंने मिले मौकों का फायदा भी उठाया है।

यश दयाल को रिलीज करने की वजह ये है कि उन्हें ईरानी कप में हिस्सा लेना है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है। टीम की घोषणा के दौरान ही बता दिया गया था कि उनका टूर्नामेंट में खेलना, इस बात पर निर्भर करेगा कि वो कानपुर टेस्ट में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया था और पहला टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी दूसरे मैच में खेल रहे हैं।

यही वजह है कि यश दयाल को ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए रिलीज कर दिया गया है। ईरानी कप में इस बार मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की भिंड़त होगी और इस मुकाबले की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी, जिसका आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। यश के अलावा ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को भी रिलीज किया गया है।

क्या इस साल नहीं होगा यश दयाल का इंटरनेशनल डेब्यू?

यश दयाल का इस साल इंटरनेशनल डेब्यू हो पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। भारत को अब घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट और खेलने हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यश का चुना जाना मुश्किल है, क्योंकि चयनकर्ता अर्शदीप को मौका दे सकते हैं। अर्शदीप बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के चौथे पेसर के तौर पर चुने जा सकते हैं। अहम दौरे पर ले जाने से पहले चयनकर्ता उन्हें आजमाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications