Yashasvi Jaiswal 3000 Runs: आईपीएल 2025 का छठा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। राजस्थान के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसमें ओपनर यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। जायसवाल कुछ देर क्रीज पर टिके लेकिन फिर अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल के खास रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की और सबसे तेज 3000 टी20 रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज भारतीय बन गए हैं।
यशस्वी जायसवाल ने पूरे किए 3000 T20 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले यशस्वी जायसवाल के नाम 105 मैचों की 101 पारियों में 2979 रन दर्ज थे। वहीं जब उन्होंने केकेआर के खिलाफ आज अपनी पारी में 21 रन पूरे किए और 3000 रनों के आंकड़े को हासिल किया। जायसवाल ने 102वीं टी20 पारी में अपने तीन हजार रन पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले चौथे सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अपने ही टीम इंडिया के साथी शुभमन गिल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने 103 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे। अब गिल पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।
जायसवाल ने साल 2020 में अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी और अब इस फॉर्मेट में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, उम्मीद थी कि वह नियमित रूप से इंटरनेशनल लेवल पर सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलेंगे लेकिन टेस्ट फॉर्मेट के कारण उन्हें कम ही मौका मिला है। अब आगे देखना होगा कि चयनकर्ता उन्हें तीनों फॉर्मेट में रखते हैं या फिर टेस्ट में ही ज्यादा मौके देते हैं।
IPL 2025 के पहले दो मैचों में खास कमाल नहीं दिखा पाए यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया था और उन्हें अपने इस सलामी बल्लेबाज से काफी आस भी है लेकिन यशस्वी अभी तक पहले दो मैचों में खास कमाल नहीं कर पाए हैं। जायसवाल ने राजस्थान के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाया था। वहीं आज भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राजस्थान को उम्मीद होगी कि जायसवाल आगामी मैचों में अपने बल्ले से कमाल दिखाएं।