RR vs KKR first Inning Report: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच भिड़ंत हो रही है। गुवाहटी में हो रहे इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। प्लेइंग 11 में कई धाकड़ बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 151 रन बना पाई।
टीम के प्रमुख बल्लेबाजों का बल्ला रहा शांत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ठीक ठाक रही। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इस सलामी जोड़ी को वैभव अरोड़ा ने तोड़ा, उन्होंने सैमसन को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कप्तान रियान पराग बल्लेबाजी करने उतरे, जो शुरुआत में अच्छी लय में दिखे और कुछ बढ़िया शॉट्स भी खेले। लेकिन सेट होने के बाद रियान बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए।
इसके बाद नितीश राणा ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। हसरंगा के बल्ले से 4 रन निकले। पिछले मैच में दमदार पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल कुछ समय तक क्रीज पर टिके और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते नजर आए। जैसे ही RR के फैंस की उम्मीद जगी, उसी समय जुरेल भी अपना विकेट गंवा बैठे। हर्षित राणा ने उन्हें बोल्ड करके टीम को सातवीं सफलता दिलाई। जुरेल 28 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज जुरेल ही रहे। इसके बाद के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाने में सफल रही।
केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया। उनके अलावा हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और मोइन अली भी दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।