Indian Team Poor Start In Batting 3rd Brisbane Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन अपनी पहली पारी में बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने महज 6 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए और इससे टीम काफी दबाव में आ गई।
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने सस्ते में गंवाया अपना विकेट
ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के जवाब में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को अपने सलामी बल्लेबाजों से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। टीम इंडिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए और दोनों ही खिलाड़ियों को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। यशस्वी जायसवाल ने चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर फ्लिक करने के चक्कर में वो मिचेल मार्श को अपना कैच थमा बैठे। जायसवाल को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो सीधा फील्डर के हाथ में गेंद मार बैठे हैं। स्टार्क ने इस सीरीज में तीसरी बार यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया है।
इसके बाद स्टार्क के अगले ओवर में शुभमन गिल ने भी बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की और स्लिप में कैच थमा बैठे। इस बार भी मिचेल मार्श ने ही कैच पकड़ा। इस तरह टीम इंडिया ने महज तीसरे ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए।
भारतीय टीम अगर बड़ा स्कोर नहीं बना पाती है तो फिर वो इस मैच में काफी पीछे हो जाएंगे। टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है लेकिन इसके लिए बल्लेबाजों को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा। इसके अलावा गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों को भी विकेट लेने होंगे। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट लिए लेकिन बाकी गेंदबाज उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर पाए जिसकी जरूरत थी। ऐसे में टीम को इस चीज पर ध्यान देने की जरूरत है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद ही अहम है।