ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल के साथ हो गया खेला, वोक्स की गेंद रोकते ही टूट गया बल्ला; देखें वीडियो 

Yashasvi Jaiswal, IND vs ENG, ENG vs IND, Chris Woakes
यशस्वी जायसवाल का टूटा बल्ला (Pc: Jio Hotstar SS)

Yashasvi Jaiswal Bat Broken: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तान में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा मैच आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हुआ। मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाई है। भारतीय पारी के दौरान जायसवाल एक साथ एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। दरअसल, क्रिस वोक्स की गेंदों का सामना करते हुए उनका बल्ला टूट गया।

Ad

यह वाकया भारतीय पारी के नौवें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे वोक्स ने किया। वोक्स ने इस ओवर की पहली चार गेंदों पर जायसवाल को एक भी रन बनाने का मौका नहीं दिया। वो लगातार उन्हें बीट करते रहे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर वोक्स को अच्छा उछाल मिला, जिसे जायसवाल रोकने में सफल रहे, गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी। गेंद की स्पीड ज्यादा नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद जायसवाल के बल्ले का हत्था टूट गया। इसके बाद जायसवाल कोड्रेसिंग रूम से दूसरा बल्ला मंगवाना पड़ा।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

गौरतलब है कि इस सीरीज में जायसवाल का फॉर्म अभी ठीक ठाक रहा है। उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। इस मैच में भी जायसवाल को रन बनाने होंगे, क्योंकि टीम इंडिया को सीरीज में खुद को बरकरार रखने के लिए हर हाल में इस मुकाबले में फतेह हासिल करने की होगी।

हालांकि, टीम इंडिया के इस वेन्यू पर जीत हासिल करना बेहद मुश्किल काम है। भारत ने पिछले 89 सालों में मैनचेस्टर में कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। मेन इन ब्लू ने इस मैदान पर 9 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उसे 4 बार हार का मुंह देखना पड़ा और 5 मुकाबले ड्रॉ रहे।

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच हुई 50 रन की साझेदारी

जायसवाल-राहुल के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है। पहला सेशन अभी तक पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा है। दोनों ओपनर्स ने इंग्लैंड को विकेट लेने का कोई भी मौका नहीं दिया है। इन दोनों की बैटिंग देखकर ड्रेसिंग रूम में भी माहौल काफी खुशनुमा बना हुआ है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications