WI vs IND: यशस्‍वी जायसवाल ने डेब्‍यू मैच में शतक लगाकर चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया, सिर्फ 3 भारतीय लिस्ट में शामिल 

यशस्‍वी जायसवाल ने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की
यशस्‍वी जायसवाल ने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की

भारत (India Cricket Team) और वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के बीच पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल भारत के नाम रहा। कैरेबियाई टीम की पहली पारी पहले ही दिन 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की।

अपना डेब्‍यू टेस्‍ट खेल रहे यशस्‍वी जायसवाल ने कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर वेस्‍टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 229 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा (103) को एलिक अथानाज़े ने आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

बहरहाल, बाएं हाथ के बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यशस्‍वी जायसवाल डेब्‍यू मैच में शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने।

यशस्‍वी जायसवाल से पहले शिखर धवन और पृथ्‍वी शॉ यह कमाल कर चुके हैं। गब्‍बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में 187 रन की उम्‍दा पारी खेली थी। फिर पृथ्‍वी शॉ ने 2018 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग पर आकर अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में 134 रन बनाए। जायसवाल भी इस क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं।

यशस्‍वी जायसवाल ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन पारी के 69वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया। 21 साल के बल्‍लेबाज ने 215 गेंदों में 11 चौके की मदद से अपना पहला शतक पूरा किया। वैसे, यशस्‍वी जायसवाल डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाने वाले भारत के 17वें बल्‍लेबाज बने।

भारत की तरफ से यशस्‍वी जायसवाल से पहले डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज हैं - लाला अमरनाथ (118), दीपक शोधन (110), एजी कृपााल सिंह (100*), अब्‍बास अली बेग (112), हनुमंत सिंह (105), गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ (137), सुरिंदर अमरनाथ (124), मोहम्‍मद अजहरुद्दीन (110), प्रवीण आमरे (103), सौरव गांगुली (131), वीरेंदर सहवाग (105), सुरेश रैना (120), शिखर धवन (187), रोह‍ित शर्मा (177), पृथ्‍वी शॉ (134) और श्रेयस अय्यर (105)।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications