क्या करते हैं यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई? हुआ खुलासा, जीता खास अवार्ड

यशस्वी जायसवाल और तेजस्वी जायसवाल (Photo Credit: Instagram/tejasvijaiswal97, X/@mufaddal_vohra)
यशस्वी जायसवाल और तेजस्वी जायसवाल (Photo Credit: Instagram/tejasvijaiswal97, X/@mufaddal_vohra)

Yashasvi Jaiswal big brother Tejasvi Jaiswal honoured by Tripura Cricket Association: टीम इंडिया में पिछले साल एंट्री करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बेहद कम समय में ही अपनी खास पहचान बना ली है। यशस्वी टेस्ट टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं, वहीं, टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं। इस खिलाड़ी को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से काफी सराहा गया है। वहीं, इस बल्लेबाज के परिवार की बात करें तो उनके माता-पिता के अलावा दो बहन और एक भाई भी है। इन सभी में यशस्वी सबसे छोटे हैं। वहीं, उनके बड़े भाई का नाम तेजस्वी जायसवाल है, जो अपने छोटे भाई की तरह ही क्रिकेटर हैं। हालांकि, अभी उन्हें बड़े स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन वह क्लब क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं।

यशस्वी जायवाल के भाई को मिला सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड

हाल ही में त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन ने अवार्ड समारोह आयोजित किया और उसमें यशस्वी जायसवाल के भाई तेजस्वी जायसवाल को भी सम्मानित किया। तेजस्वी ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और इसी वजह से उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। उन्हें सम्मानित किया गया और एक ट्रॉफी भी दी गई। इस सम्मान समारोह की तस्वीरें तेजस्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और उनके छोटे भाई यशस्वी ने भी अपनी स्टोरी पर पोस्ट को शेयर किया है।

आप भी देखिए यशस्वी जायसवाल की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट:

यशस्वी जायसवाल ने अपने भाई के पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया (Photo Credit: Instagram/yashasvijaiswal28)
यशस्वी जायसवाल ने अपने भाई के पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया (Photo Credit: Instagram/yashasvijaiswal28)

बता दें कि यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई कई मौकों पर आईपीएल के दौरान भी नजर आ चुके हैं। उन्हें मैदान पर अपने भाई और उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स का समर्थन करते देखा गया है। उम्मीद है कि तेजस्वी भी अपना हुनर दिखाना जारी रखेंगे और जल्द ही आईपीएल में एक खिलाड़ी के तौर पर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे यशस्वी जायसवाल

बात की जाए यशस्वी जायसवाल की तो वह इस समय चेन्नई में टीम इंडिया का प्री सीजन कैंप अटेंड कर रहे हैं। इसी वेन्यू पर भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी खेलना है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। चेन्नई टेस्ट के लिए चुने गए स्क्वाड में यशस्वी भी शामिल हैं और वह पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन धमाकेदार रहा था और उसी तरह एक बार फिर उनके बल्ले से रनों की बारिश की उम्मीद की जा रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now