यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए सबसे तेज 2000 रन; 49 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Breaks Sunil Gavaskar Record: एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम इंडिया की पहली पारी के स्कोर 587 के जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना पाई और भारत को 180 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी हुई और इस दौरान युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो अभी तक भारत के लिए सुनील गावस्कर के नाम दर्ज था। जायसवाल मैचों के लिहाज से सबसे कम टेस्ट में 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

यशस्वी जायसवाल ने सबसे कम टेस्ट में भारत के लिए पूरे किए 2000 रन

साल 2023 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल ने कुछ ही समय में अपनी खास जगह बना ली और टीम इंडिया के लिए नियमित ओपनर बनकर उभरे। जायसवाल ने अपने करियर के 21वें टेस्ट में 2000 रन पूरे कर लिए और अभी तक इतने कम मैचों में भारत के लिए किसी ने भी इस कारनामे को अंजाम नहीं दिया था। अभी तक यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 23 टेस्ट मैचों में ऐसा किया था।

Ad

पारियों के लिहाज से संयुक्त रूप से सबसे तेज भारतीय

अगर पारियों के लिहाज से भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो यशस्वी जायसवाल संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 40 पारियों में ऐसा किया और वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली। इसके बाद विजय हजारे और गौतम गंभीर मौजूद हैं, जिन्होंने 2000 टेस्ट रन के लिए 43-43 पारियां खेली।

यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर पर एक नजर

बाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अभी तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 40 पारियों में 53.10 की औसत से 2018 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक आए हैं। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 214 रन है। जायसवाल ने जिस तरह से अपने छोटे करियर में धमाल मचाया है, उनसे आगे काफी उम्मीदें हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications