भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगा दिया। उन्होंने खेल के दूसरे दिन छक्का और चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया और इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
यशस्वी जायसवाल खेल के पहले दिन 179 रन बनाकर नाबाद थे। वो एक छोर पर टिके रहे लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। उन्होंने सबसे पहले अपना शतक पूरा किया और फिर 150 रन भी पूरे किए। दूसरे दिन जब यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनकी निगाहें 200 रनों के आंकड़ें पर थीं। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने नई गेंद से उन्हें काफी परेशान भी किया लेकिन इसके बावजूद वो क्रीज पर डटे रहे और अपना दोहरा शतक पूरा किया।
यशस्वी जायसवाल दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में हुए शामिल
यशस्वी जायसवाल अब भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर और विनोद कांबली इस लिस्ट में थे लेकिन अब यशस्वी का नाम भी इसमें जुड़ गया है। इसके अलावा पिछले 16 सालों में भारत के किसी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज का ये पहला दोहरा शतक है। इससे पहले 2008 में गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 206 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से अब किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया है।
यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के दौरान अपना 50 रन चौका लगाकर पूरा किया था। इसके बाद छक्का लगाकर शतक पूरा किया। 150 रन उन्होंने चौका लगाकर पूरा किया और दोहरा शतक भी उन्होंने चौका लगाकर ही पूरा किया। इससे पता चलता है कि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने अटैकिंग एप्रोच अपनाया। हैदराबाद टेस्ट मैच में भी उन्होंने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की थी।