बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को उत्साहित हैं यशस्वी जायसवाल, दी बड़ी प्रतिक्रिया

India v Ireland - ICC Men
यशस्वी जायसवाल काफी समय बाद टेस्ट खेलते नजर आने वाले हैं

Yashasvi Jaiswal excited to play against Bangladesh: भारतीय टीम को मैदान पर 19 सितंबर से वापसी करनी है और उसकी पहली ही सीरीज बांग्लादेश से है। दोनों टीम को दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल काफी उत्साहित हैं। सीरीज की शुरुआत चेन्नई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी और इसके बाद दूसरा मैच कानपुर में खेला जाना है। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराकर भारत के खिलाफ भी चुनौती पेश करने का संदेश दे दिया है।

भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को पहले ज्यादा अहमियत नहीं दी जा रही थी, क्योंकि कम ही लोगों को उम्मीद थी कि पड़ोसी देश की टीम ज्यादा चुनौती दे पाएगी। हालांकि, अब चीजें बदल गईं हैं क्योंकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत हासिल की। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जो टीम इंडिया को भी मुश्किल में डाल सकते हैं। इसी वजह से हर कोई अब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल दलीप ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। जियो सिनेमा से खास बातचीत में जायसवाल ने कहा,

"मुझे लगता है कि वे अच्छा खेल रहे हैं। उनके साथ मैच खेलने में मजा आएगा। टेस्ट मैच का अपना मजा है। मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं। मैं ज्यादा नहीं सोचता, मुझे बस अच्छी तैयारी करनी है और एक खिलाड़ी के रूप में खुद में सुधार करते रहना है। जितना अधिक मैं इन स्टेप्स को दोहराऊंगा, उतना ही बेहतर होगा। मैंने अपनी फॉर्म को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसे बनाए रखने के लिए ऐसा करना जारी रखा है। अधिक सुसंगत मैं अपने अभ्यास और तैयारी के साथ रहता हूं; मेरे परिणामों में सुधार होगा"

बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है। वह इस चक्र में पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने 1000 रन का आंकड़ा पूरा किया था। अभी तक उन्होंने 9 मैचों में 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 214 रन है। जायसवाल से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद आगामी टेस्ट मैचों में भी होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications