WI vs IND: यशस्‍वी जायसवाल डेब्‍यू मैच में छाए, शतक ठोककर रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

यशस्‍वी जायसवाल अपने डेब्‍यू टेस्‍ट शतक का जश्‍न मनाते हुए (Photo - AP)
यशस्‍वी जायसवाल अपने डेब्‍यू टेस्‍ट शतक का जश्‍न मनाते हुए (Photo - AP)

भारत (India Cricket Team) के युवा टेस्‍ट ओपनर यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम फैंस लंबे समय तक याद रखने वाले हैं। मुंबई के बल्‍लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार अंदाज में एंट्री की और अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जड़ दिया। यशस्‍वी जायसवाल के सामने वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) का कोई गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ।

जायसवाल ने बेहतरीन शॉट्स खेले और 215 गेंदों में 11 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक पूरा करते ही यशस्‍वी जायसवाल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

यशस्‍वी जायसवाल वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू में शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय बैटर बने। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्‍ट करियर की शुरुआत करके शतक जमाने वाले पहले बल्‍लेबाज रोहित शर्मा थे। रोहित शर्मा ने 2013 में कोलकाता में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ डेब्‍यू किया और 177 रन बनाए। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर पृथ्‍वी शॉ काबिज हैं।

मुंबई के बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने 2018 में राजकोट में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करके शतक जमाया था। अब इस क्‍लब में यशस्‍वी जायसवाल भी जुड़ गए हैं। जायसवाल विदेशी जमीन पर डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बने। शिखर धवन और पृथ्‍वी शॉ (दोनों ओपनर्स) ने भारत में टेस्‍ट डेब्‍यू में शतक जमाए थे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल इस मामले में धवन-शॉ से आगे रहे।

चौथे सबसे युवा शतकवीर बने यशस्‍वी

यशस्‍वी जायसवाल भारत के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू में शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। यशस्‍वी ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शतक पूरा किया, तब उनकी उम्र 21 साल और 196 दिन थी। भारत के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड पृथ्‍वी शॉ के नाम दर्ज है। पृथ्‍वी शॉ ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में अपना डेब्‍यू टेस्‍ट शतक जमाया था।

अब्‍बास अली बेग इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। 1959 में ओल्‍ड ट्रैफर्ड में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने टेस्‍ट डेब्‍यू में शतक जमाते समय बैग की उम्र 20 साल और 126 दिन थी। गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ ने 20 साल और 276 दिन की उम्र में पहला शतक जमाया था और वो इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं। विश्‍वनाथ ने 1969 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्‍यू टेस्‍ट शतक जड़ा था। पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन इस लिस्‍ट में पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं। अजहर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 1984 में कोलकाता में 21 साल और 327 दिन की उम्र में अपना डेब्‍यू टेस्‍ट शतक जमाया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now