Rohit Sharma full stop odi career 3 openers some time: रोहित शर्मा को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले से ही चर्चा हो रही थी कि वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते हैं। इन चर्चाओं ने फाइनल से पहले और तेजी पकड़ी और लगा कि हिटमैन शायद 9 मार्च को आखिरी वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, जब फाइनल खत्म हुआ और भारत ने खिताब जीता, उसके बाद खुद रोहित ने कंफर्म किया कि वह अभी कहीं नहीं जाने वाले हैं और जैसा चल रहा है, वैसा ही चलेगा। इसका साफ मतलब है कि रोहित ने अभी कुछ समय के लिए संन्यास की संभावनाओं को खत्म कर दिया है।
रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने से उनके फैंस काफी खुश हैं लेकिन कुछ ओपनिंग बल्लेबाजों को झटका जरूर लगा होगा, जिन्हें हिटमैन के रिटायर होने के बाद मौका मिलने की संभावना थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 ओपनर का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. अभिषेक शर्मा
भारत की टी20 टीम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जगह बनाने वाले अभिषेक शर्मा ने कुछ ही समय में काफी प्रभावित किया है। अभिषेक को लेकर यह भी मांग हो रही थी कि उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया जाए और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका दिया जाए। हालांकि, तब ऐसा नहीं हुआ और उम्मीद थी कि शायद रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनकी वनडे टीम में एंट्री हो सकती है लेकिन अब अभिषेक को शायद कुछ समय के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
2. साई सुदर्शन
तमिलनाडु के होनहार बल्लेबाज साई सुदर्शन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सुदर्शन ने पिछले कुछ सालों से काफी प्रभावित किया है और वह टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। हालांकि, अभी तक उन्हें नियमित रूप से मौके नहीं मिले हैं और अब शायद कुछ समय के लिए मिलेंगे भी नहीं, क्योंकि रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट का फैसला टाल दिया है।
1. यशस्वी जायसवाल
रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने से सबसे बड़ा झटका यशस्वी जायसवाल को लगेगा, क्योंकि उन्हें ही रिप्लेसमेंट की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था। यशस्वी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका भी मिला था। उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रोविजिनल स्क्वाड में भी था लेकिन फिर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें फाइनल स्क्वाड में रिप्लेस कर दिया। अब रोहित अगर कुछ समय और खेलेंगे तो फिर यशस्वी को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा।