Young Cricketers in 2024: क्रिकेट गलियारों में एक और कैलेंडर ईयर के अलविदा कहने में अब चंद घंटे रह गए हैं। इस साल वर्ल्ड क्रिकेट में जबरदस्त रोमांचक देखने को मिला। जहां एक से एक स्टार क्रिकेटर्स ने अपनी छाप छोड़ी। इस साल की बात करें तो कई युवा खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया। जहां इनमें से कुछ युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।
वर्ल्ड क्रिकेट में युवा प्रतिभाओं ने इस साल काफी जबरदस्त तरीके से अपना जलवा दिखाया। इनमें से वो खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने इस साल अपने खेल से सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो युवा 5 क्रिकेटर जो इंटरनेशनल क्रिकेट में रहे सबसे ज्यादा चर्चित।
5. नितीश कुमार रेड्डी (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को इसी साल डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल के साथ ही टेस्ट में डेब्यू कराया। उन्होंने आईपीएल 2024 से ही अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दिया। जहां सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 300 से ज्यादा रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 डेब्यू में कमाल कर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में जगह बनाई। मेलबर्न में उन्होंने 114 रन की पारी से खास चर्चा बटोरी।
4. सैम कोंस्टास (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ शुरुआती 3 टेस्ट मैच में नाथन मैक्स्वीनी को मौका दिया, जो कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद 19 साल के सैम कोंस्टास को मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला तो पहली ही पारी में शानदार प्रदर्शन किया। कोंस्टास ने इस मैच की पहली पारी में 60 रन बनाकर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
3. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के लिए भी ये साल काफी शानदार रहा। टी20 वर्ल्ड कप में इस अफगानी युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। 23 साल के गुरबाज ने वनडे में भी कमाल का प्रदर्शन कर खास चर्चा बटोरी उन्होंने इस पूरे साल वनडे में 11 पारियों में 531 रन बनाए और अपनी छाप छोड़ी।
2. सैम अयूब (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के 22 साल के स्टार क्रिकेटर सैम अयूब इस साल स्टार खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। इस युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस पूरे साल वनडे में खूब धूम मचायी। जहां वो पाकिस्तान की तरफ से वनडे में इस साल के हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 2024 में 9 मैच में करीब 65 की औसत से 515 रन बनाए।
1. यशस्वी जायसवाल (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस साल के युवा खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन रहे। इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की। यशस्वी को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पूरा मौका मिला, जहां। उन्होंने पूरे साल जमकर रन कूटे। उन्होंने इस साल 15 टेस्ट मैच में लगभग 55 की औसत के साथ 1478 रन बनाए।