5 बल्लेबाज जिन्होंने WTC 2023-25 में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टीम इंडिया का सिर्फ एक खिलाड़ी शामिल

जो रुट, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images, X/@CricCrazyJohns)
जो रुट, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images, X/@CricCrazyJohns)

Top 5 Batteres most runs World Test Championship 2023-25: आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी, जिसमें टॉप 2 टीम के बीच फाइनल खेला जाता है। इस टूर्नामेंट के दो संस्करण हो चुके हैं। पहले संस्करण का फाइनल न्यूजीलैंड और दूसरे का ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। दोनों ही बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब इसका तीसरा संस्करण जारी है, जिसका फाइनल मुकाबला 2025 में होना है। इस संस्करण में अभी तक कई बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है और ढेर सारे रन बनाए हैं।

Ad

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का अभी तक दबदबा देखने को मिला है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने अन्य के मुकाबले ज्यादा मैच खेले हैं। हालांकि, भारत की तरफ से सिर्फ एक ही बल्लेबाज टॉप 5 में शामिल है और वह पहले स्थान पर है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने मौजूदा डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

5. बेन डकेट (इंग्लैंड)

बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है
बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बेन डकेट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काफी आक्रामकता और निरंतरता के साथ रन बनाए हैं। इसी वजह से डकेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उनके नाम 13 मैचों की 24 पारियों में 842 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले।

Ad

4. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)

बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में ओपनर के तौर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपनी शानदार लय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भी बरकरार रखी है। ख्वाजा ने अभी तक 12 मैचों की 24 पारियों में 41 की औसत से 943 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

3. जैक क्रॉली (इंग्लैंड)

बेन डकेट के जोड़ीदार जैक क्रॉली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। क्रॉली ने 13 मैचों में 42.78 की औसत से 984 रन बनाए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 1 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े हैं।

2. जो रुट (इंग्लैंड)

Ad

हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट में 12000 रन पूरे करने वाले जो रुट का बल्ला जमकर चल रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में वह अभी तक सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 1000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। रुट ने 13 मैचों की 23 पारियों में 48.71 की औसत से 1023 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक भी हैं।

1. यशस्वी जायसवाल (भारत)

इस लिस्ट में शामिल भारत की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। यशस्वी ने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी निरंतरता और बड़ी पारी खेलने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में 1000 रन का आंकड़ा पूरा किया था। मौजूदा समय में उनके नाम 9 मैच की 16 पारियों में 1028 रन दर्ज हैं। जायसवाल ने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications