10 बल्लेबाज जिनके नाम दर्ज है टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड, दो भारतीय भी शामिल

yashasvi jaiswal kamindu mendis among top 10 cricketers scored fastest 1000 runs in test cricket
इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है यह अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड (Photo Credit: X/@BCCI, @musachaudhary93)

Top 10 battest who scored fastest 1000 Runs in Test Cricket: अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। हालांकि, टेस्ट में ऐसे कम ही खिलाड़ी हुए, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से देश की सफलता में बड़ा योगदान दिया और रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। सीमित ओवर क्रिकेट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट की रन गति धीमी होती है। हालांकि, बावजूद इसके कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने शुरुआती टेस्ट करियर के दौरान तेज गति से रन बनाते हुए अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं 10 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं, जिसमें से एक बल्लेबाज रिटायरमेंट ले चुका है, जबकि दूसरे ने हालिया तौर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाज

10. यशस्वी जायसवाल - भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को हाल ही कानुपर टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ दोनों पारियों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ते देखा गया है। अपने टेस्ट करियर में यशस्वी ने 9 मैचों की 16 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। यशस्वी ने मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।

9. लॉरेंस रोव - पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज लॉरेंस रोव ने 12 मैचों की 16 पारियों में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। रोव ने इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि मार्च 1974 में हासिल की थी।

8. फ्रैंक वॉरेल - वेंस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज फ्रैंक वॉरेल ने दिसंबर 1951 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। उन्होंने यह कारनामा 10 मैचों की 16 पारियों में किया था।

7. लेन हटन - पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज लेन हटन ने 11 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। जून 1939 में हटन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

6. विनोद कांबली - बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली ने 1994 में यह शानदार कारनामा किया था। कांबली ने 1000 टेस्ट रन पूरे करने में 12 मैचों की 14 पारियों में बल्लेबाजी की थी।

5. रॉबर्ट नील हार्वे - पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रॉबर्ट हार्वे ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती 10 मैचों की 14 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए थे। इस दौरान उन्होंने दिसंबर 1950 में इंग्लैंड के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था।

4. कमिंदू मेंडिस - श्रीलंकाई बल्लेबाज कमिंदू मेंडिस ने हालिया तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। वह सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। मेंडिस ने 8 मैचों की 13 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

3. डॉन ब्रैडमैन - विश्व के महानतम बल्लेबाज पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने जुलाई 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। इस रिकॉर्ड के लिए ब्रैडमैन ने 7 मैच में 13 पारियां खेली थीं।

2. एवर्टन वीक्स - पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज एवर्टन वीक्स ने 9 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वीक्स ने 1949 में भारत के खिलाफ ऐसा किया था।

1. हरबर्ट सटक्लिफ- इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर हरबर्ट सटक्लिफ का है, जिन्होंने सबसे पहले ऐसा किया था। सटक्लिप ने 9 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। हरबर्ट ने फरवरी 1925 में मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now