IND vs BAN: सीरीज में इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग में मारी बाजी, मिला खास सम्मान

indian fielding coach t dilip felicitates yashasvi jaiswal and mohammed siraj with impact field of the series medal ind vs ban test
भारत ने बांग्लादेश को हराकर 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज (Photo Credit: BCCI.TV)

IND vs BAN Test Series impact fielding medal winners: भारत और बांग्लादेश के बीच हालिया तौर पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से एकतरफा जीत हासिल की। इस दौरान पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद जबरदस्त रहा। खासकर फील्डिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना शत-प्रतिशत देते हुए बांग्लादेश को रोके रखा और कई शानदार कैच भी लपके। ऐसे में सीरीज के समापन के बाद भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की, साथ ही दो खिलाड़ियों को "इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज" का मेडल सौंपा।

टी दिलीप ने संबोधन में खासतौर से स्लिप फील्डिंग और नजदीकी कैचों का जिक्र करते हुए खिलाड़ियों को सराहा। जाहिर तौर पर बल्लेबाज के नजदीक खड़े फील्डर को कैच लपकने या गेंद को समझने के लिए कम रिएक्शन टाइम मिलता है। बावजूद इसके भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टी दिलीप ने कहा,

" चाहे वह चेन्नई की नमी वाली पिच हो या फिर कानपुर में मौसम की समस्या। सभी खिलाड़ियों का फील्डिंग में आधे मौकों को मैच बदलने वाले क्षणों में तब्दील करना बेहद काबिलेतारीफ है। मैं विशेष रूप से स्लिप फील्डर्स के बारे में कहना चाहूंगा कि इन्होंने इस कन्डीशन में बेहतरीन रिफ्लेक्स और एकाग्रता दिखाते हुए शानदार फील्डिंग की है।"

मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल को मिला मेडल

टी दिलीप ने अंत में मोहम्मद सिराज की फील्डिंग और पीछे की ओर लपकर लिए गए शानदार कैच तथा स्लिप में यशस्वी जायसवाल द्वारा लिए गए जाकिर हसन के शानदार कैच को लेकर दोनों को संयुक्त रूप से "इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज" मेडल से नवाजा। इस दौरान सिराज और जायसवाल ने एक-दूसरे को मेडल पहनाया।

यशस्वी ने दोनों पारियों में ठोका अर्धशतक

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का बल्ला खमोश रहा था। हालांकि, कानपुर में जायसवाल ने अपना टी20 अंदाज दिखाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस दौरान यशस्वी ने पहली पारी में 51 गेंद खेलते हुए 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 72 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में यशस्वी ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए 45 गेंदों में 51 रन का बेहतरीन योगदान दिया। इसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश को सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now