यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आईपीएल 2023 (IPL) में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिल गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ पहले स्टैंडबाय के रूप में टीम का हिस्सा थे लेकिन अपनी शादी की वजह से वो इस टूर पर समय पर नहीं जा पाएंगे और खबरों के मुताबिक उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ ने इस बारे में बीसीसीआई को पहले ही बता दिया है कि वो उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। यही वजह है कि यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल कर लिया गया है।
यशस्वी जायसवाल को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह किया गया शामिल
रिपोर्ट में कहा गया "यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम को ज्वॉइन करेंगे क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ ने बता दिया है कि अपने शादी की वजह से वो इंग्लैंड समय पर नहीं जा पाएंगे। वो पांच जून के बाद ही वहां पर पहुंच पाएंगे लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने सेलेक्टर्स से रिप्लेसमेंट का ऐलान करने के लिए कहा था। इसके बाद जायसवाल को चुना गया और वो जल्द ही लंदन रवाना होंगे।"
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा सेलेक्टर्स ने मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्टैंडबाय प्लेयर्स के रूप में रखा है। कई प्रमुख खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। हाल ही में शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और उमेश यादव लंदन में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत का स्क्वाड इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनदकट, उमेश यादव और इशान किशन।