आईपीएल 2022 (IPL) में जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ ओपन करने को लेकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जायसवाल के मुताबिक वो जोस बटलर से काफी बात करते थे और उनसे उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला। यशस्वी ने बताया कि जोस बटलर ने उन्हें काफी टिप्स दिए।
आईपीएल 2022 के दौरान यशस्वी जायसवाल को पहले तीन मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन उस दौरान वो केवल 20, 1 और 4 रन का स्कोर ही बना पाए थे। टॉप ऑर्डर में देवदत्त पडिक्कल को प्रमोट करने के बाद यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि इसके बाद जब यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई तो उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 41 गेंद पर 68 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद वो लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी करते रहे और पूरे सीजन में 132 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए।
जोस बटलर के साथ बल्लेबाजी करके मैं काफी खुश था - यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने बटलर के साथ ओपन करते हुए कई मैचों में धुआंधार साझेदारी की। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज के साथ ओपन करने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बटलर के साथ बल्लेबाजी करना काफी शानदार रहा। हम आपस में काफी बात करते थे। बल्लेबाजी के दौरान नहीं, बल्कि ग्राउंड के बाहर। वो मुझे एकदम सिंपल और क्लियर चीजें बताते थे, कि क्या करना चाहिए। अगर वो मुझसे कुछ कहते थे तो मैं उसे फॉलो करता था और उससे मुझे काफी फायदा भी हुआ। उनके साथ बल्लेबाजी करके मैं काफी खुश था। उन्होंने मुझसे अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने के लिए कहा और मैंने वही किया।'
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले रिटेन किया था।