Yashasvi Jaiswal reveals Virat Kohli special advice: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। इस सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में भारतीय समानुसार सुबह 7:50 पर शुरू होगा। टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया में अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन को दोहराकर सीरीज जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। वहीं पहले मैच से पूर्व बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का खास इंटरव्यू रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने कुछ खास बातों का जिक्र किया है। जायसवाल ने बताया कि कैसे सीनियर लेवल पर शुरूआती दौर में विराट कोहली से खास सलाह मिली थी और जिससे उन्हें काफी मदद भी मिली।
यशस्वी जायसवाल को विराट कोहली ने क्या सलाह दी थी?
bcci.tv के साथ इंटरव्यू में यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से अपने करियर के शुरूआती दिनों में हुई बातचीत का खुलासा किया और बताया:
"जब मैंने सीनियर क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो मैंने विराट पाजी से इस बारे में बात की कि वह सब कुछ कैसे प्रबंधित करते हैं। उन्होंने बताया कि अगर आप वह सब क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो मुझे दैनिक दिनचर्या में अनुशासित होना होगा और प्रक्रिया का पालन करना होगा। मैंने उन्हें हर दिन यह करते हुए देखा है और यह मुझे बहुत प्रेरित करता है।"
पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आएंगे यशस्वी जायसवाल
भारत के लिए साल 2023 में इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल ने अभी तक उम्दा प्रदर्शन किया है। खासतर पर इस युवा बल्लेबाज ने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ी है और टेस्ट में नियमित ओपनर बन चुके हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उनकी पैट कमिंस एंड कंपनी के सामने कड़ी परीक्षा होने वाली है, क्योंकि वह पहली बार यहां खेलते नजर आएंगे।
इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 14 मैचों की 26 पारियों में 56.28 की बेहतरीन औसत से 1407 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेल गई टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने दो दोहरे शतक भी जड़े थे। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में उनसे शानदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है और यशस्वी भी अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित करना चाहेंगे।