Yashasvi Jaiswal Hits Hundred oval Test: लंदन के ओवल में हो रहे टेस्ट में पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरी इनिंग में शतक जमा दिया है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में ये जायसवाल के बल्ले से निकला दूसरा शतक है। उन्होंने पहली शतकीय पारी लीड्स टेस्ट में खेली थी, जिसमें भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी ने शतक पूरा करने के लिए 127 गेंदें ली।यशस्वी जायसवाल ने मिले जीवनदान का उठाया फायदाबता दें कि जायसवाल ने जब मैच के दूसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत की थी, तो उन्हें दो अहम जीवनदान मिले थे। जिनका उन्होंने पूरी तरह से फायदा उठाया और शतक ठोक दिया है। अब इंग्लैंड को उन दो कैचों को छोड़ने का गम जरूर महसूस हो रहा होगा।वहीं, इस शतकीय पारी की मदद से जायसवाल ने रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ और केएल राहुल की खास मामले में बराबरी कर ली है। दरअसल, जायसवाल अब चौथे ऐसे भारतीय ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में दो टेस्ट शतक जमाए हैं।23 वर्षीय जायसवाल का ये टेस्ट करियर में छठा शतक रहा। अब जायसवाल 23 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। उन्होंने 23 साल की उम्र में 11 शतक लगा दिया था। 5 शतकों के साथ रवि शास्त्री इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।भारत की बढ़त 200 के पार जायसवाल की इस शतकीय पारी की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी में 230 के आंकड़े को पार कर लिया है और उसकी बढ़त 200 के पार पहुंच गई है। हालांकि, टीम इंडिया ने 5 विकेट भी गिर चुके हैं, जो चिंता का विषय है। भारत को अगर ये टेस्ट जीतना है, तो जायसवाल को अपनी पारी ऐसे ही जारी रखनी पड़ेगी। करुण नायर के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा जायसवाल का साथ निभाने के लिए क्रीज पर उतरे हैं। जिन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार शतक लगाया था।