यशस्‍वी जायसवाल के स्‍कोर को दोनों पारियों में छू नहीं सकी वेस्‍टइंडीज टीम, भारतीय क्रिकेटर ने स्‍पेशल क्‍लब में मारी एंट्री

शतक जमाने का जश्‍न मनाते हुए यशस्‍वी जायसवाल (फोटो- ट्विटर)
शतक जमाने का जश्‍न मनाते हुए यशस्‍वी जायसवाल (फोटो- ट्विटर)

वेस्‍टइंडीज दौरे (India's tour of West Indies) पर भारतीय टीम (India Cricket Team) ने जीत के साथ शुरुआत की। भारतीय टीम ने डॉमिनिका में खेले गए पहले टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) को एक पारी और 141 रन के विशाल अंतर से मात दी। यह मुकाबला तीन दिन के अंदर ही समाप्‍त हो गया।

बता दें कि वेस्‍टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 421/5 के स्‍कोर पर घोषित की। इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 271 रन की बढ़त हासिल की। फिर भारतीय स्पिनर्स ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और कैरेबियाई टीम को दूसरी पारी में केवल 130 रन पर ऑलआउट कर दिया।

भारतीय टीम के ओपनर यशस्‍वी जायसवाल (171) को उनकी शानदार डेब्‍यू पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यशस्‍वी जायसवाल ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

पहला टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद यशस्‍वी जायसवाल ने एक और स्‍पेशल क्‍लब में एंट्री की। वो उन चुनिंदा भारतीय बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं, जिनके स्‍कोर के बराबर विरोधी टीम दोनों पारियों में रन नहीं बना सकी। यशस्‍वी जायसवाल सातवें भारतीय बल्‍लेबाज हैं, जिनके व्‍यक्तिगत स्‍कोर को कैरेबियाई टीम दोनों पारियों पार नहीं कर सकी।

इस लिस्‍ट में पहला नाम वीनू मांकड़ का है। 1956 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चेन्‍नई में वीनू मांकड़ ने 231 रन बनाए थे। न्‍यूजीलैंड की टीम दोनों पारियों में क्रमश: 209 और 219 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 2004 में रावलपिंडी में 270 रन की पारी खेली। पाकिस्‍तान की टीम दोनों पारियों में क्रमश: 223 और 245 रन पर सिमटी। महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। तेंदुलकर ने ढाका में बांग्‍लादेश के खिलाफ 2004 में 248* रन की पारी खेली। बांग्‍लादेश की टीम दोनों पारियों में 184 और 202 रन पर ऑलआउट हुई।

भारतीय बल्‍लेबाजों के स्‍कोर के सामने दोनों पारियों में फिसड्डी निकली विरोधी टीमें

खिलाड़ीस्‍कोरविरोधी टीम का दोनों पारियों में स्‍कोरमैच से संबंधित डिटेल्‍स
वीनू मांकड231209 और 219बनाम न्‍यूजीलैंड, चेन्‍नई, 1956
राहुल द्रविड़270224 और 245बनाम पाकिस्‍तान, रावलपिंडी, 2004
सचिन तेंदुलकर
248*
184 और 202
बनाम बांग्‍लादेश, ढाका, 2004
विराट कोहली
213
205 और 166
बनाम श्रीलंका, नागपुर, 2017
रोहित शर्मा212162 और 133बनाम दक्षिण अफ्रीका, रांची, 2019
मयंक अग्रवाल243150 और 213बनाम बांग्‍लादेश, इंदौर, 2019
यशस्‍वी जायसवाल171150 और 130बनाम वेस्‍टइंडीज, रोसेयू, 2023

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications