IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच 

Neeraj
Photo Credit: X@CricCrazyJohns Snapshots
Photo Credit: X@CricCrazyJohns Snapshots

Yashasvi Jaiswal takes Zakir Hasan Catch: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेशी टीम के ऊपर पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया हुआ है। पाकिस्तान को धूल चटाने वाली बांग्लादेश इस मैच में बैकफुट पर नजर आ रही है। इस बीच मेहमान टीम की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त फील्डिंग का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने डाइव लगाते हुए जाकिर हसन का एक हाथ से कैच लपका और टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जायसवाल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यशस्वी जायसवाल ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती

रोहित शर्मा की सेना ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का विशाल टारगेट रखा है। बांग्लादेश की शुरुआत दूसरी पारी में अच्छी रही। शादमान इस्लाम और जाकिर हसन अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन बुमराह ने इस जोड़ी को तोड़ दिया। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर जाकिर ने ड्राइव लगाया और गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर गली की दिशा में हवा में गई। जहां जायसवाल तैनात थे। गेंद को हवा में देखकर उन्होंने अपनी बाईं साइड डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। ये कैच काफी नीचा था और इसे पकड़ना काफी मुश्किल था। जाकिर हसन 47 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि बल्लेबाजी में जायसवाल ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट जल्दी गिरने के बाद, उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला था। इस दौरान जायसवाल ने 56 रन की बढ़िया पारी खेली थी। हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ 10 रन का ही योगदान दे पाए।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने रखा 515 रन का लक्ष्य

मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली टीम 149 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने पहली पारी में 227 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी को 287/4 रन पर घोषित कर दिया। इस स्कोर को खड़ा करने में शुभमन गिल (119*) और ऋषभ पंत (109) की शतकीय पारियां काम आईं। अब बांग्लादेश को इस टेस्ट को जीतने के लिए 515 रन बनाने हैं, जो कि नामुमकिन लग रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now