'ये कुदरत का निजाम है'- शादाब खान ने पूर्व पाकिस्तानी जनरल को दिया मजेदार जवाब, देखें वीडियो 

Ankit
शादाब खान ने पूर्व जनरल को दिया मजेदार जवाब
शादाब खान ने पूर्व जनरल को दिया मजेदार जवाब

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का टी20 वर्ल्ड कप में सफर बड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा। अपने सुपर-12 स्टेज के शुरुआती दो मैच हारने के बावजूद पाकिस्तान टीम रोचक ढंग से फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। इस बीच पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शादाब खान (Shadab Khan) ने उम्दा ऑलराउंड खेल दिखाया।

इस बीच PCB द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान पाकिस्तान के सेवानिवृत्त आर्मी जनरल कमर जावेद बाजवा ने शादाब पर मजेदार प्रतिक्रिया दी, जो सोशल मीडिया में खूब पसंद की जा रही है।

दरअसल, PCB द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने कहा, "टी20 क्रिकेट के लिहाज से शादाब खान बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं। वह बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच इन्होंने हमें हरवा दिया। छक्का मारने के बाद उन्हें अगली बॉल पर हिट लगाने की बिल्कुल जरूरत नहीं थी।"

इस पर शादाब ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, "सर, ये कुदरत का निजाम है, मैं आउट हुआ तो हम फाइनल में पहुंचे।" शादाब के इस जवाब से वहां पर बैठे सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।

वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान उपविजेता रही थी। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, पाकिस्तान को फाइनल तक पहुंचाने में शादाब की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने सात मैचों में 15 की औसत से 11 विकेट लिए थे। वे शाहीन अफरीदी के साथ पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। शादाब ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 168.96 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 98 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now