यो-यो टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक ना करने पर भड़के सुनील गावस्कर, विराट कोहली और शुभमन गिल का भी किया जिक्र

India v England - 3rd One Day International
India v England - 3rd One Day International

एशिया कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ था और इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपनी रिपोर्ट भी सार्वजनिक की थी। हालांकि इसके बाद बीसीसीआई ने यो-यो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक करने पर पाबंदी लगा दी थी। वहीं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि यो-यो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक होना चाहिए ताकि फैंस को ये पता लग सके कि कौन सा खिलाड़ी कितना फिट है।

यो-यो टेस्ट कई सालों से भारतीय टीम के फिटनेस रुटीन का हिस्सा है। यो-यो टेस्ट को फिटनेस के लिए एक पैमाना माना जाता है। हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ था जिसमें शुभमन गिल ने टॉप किया था। उन्होंने यो-यो टेस्ट में 18.7 का स्कोर हासिल किया था और कोई भी भारतीय खिलाड़ी इतना ज्यादा स्कोर यो-यो टेस्ट में हासिल नहीं कर पाया था। अपने फिटनेस के लिए मशहूर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 17.2 का स्कोर हासिल किया था। हालांकि इसके बाद बाकी प्लेयर्स के स्कोर का पता नहीं लग सका क्योंकि बीसीसीआई ने स्कोर सार्वजनिक करने पर पाबंदी लगा दी।

यो-यो टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और शुभमन गिल के स्कोर को लेकर बड़ी प्रतक्रिया दी और साथ में ये भी कहा कि ये रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए। उन्होंने मिड-डे में लिखे अपने कॉलम में कहा,

जब विराट कोहली ने अपना यो-यो स्कोर बताया था तो काफी एक्साइटमेंट थी। शुभमन गिल ने उनसे भी ज्यादा स्कोर हासिल किया था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच उम्र का भी काफी फर्क है और इसी वजह से आप तुलना नहीं कर सकते हैं। बीसीसीआई ने इसके बाद कह दिया कि अब कोई भी अपना स्कोर नहीं बताएगा। अगर ये बात सही है कि यो-यो टेस्ट में पास नहीं होने पर खिलाड़ी का चयन नहीं होता है तो फिर इस स्कोर को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, ताकि करोड़ों फैंस को ये पता लग सके कि उनके प्लेयर्स ने कितना स्कोर हासिल किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now