योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को क्यों कहा ‘कोयला’? जानें क्या है वायरल बयान का सच

Neeraj
Photo Credit: X@NavalGeekSingh
Photo Credit: X@NavalGeekSingh

Yograj Singh Statement on Arjun Tendulkar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अजीबोगरीब बयान देने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कपिल देव और एमएस धोनी के खिलाफ भड़ास निकाली थी। अब सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह द्वारा दिया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अर्जुन की तुलना कोयले से करते नजर आ रहे हैं।

योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को बताया कोयला

दरअसल, योगराज सिंह हाल ही में यूट्यूब चैनल स्विच के एक पॉडकास्ट में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए थे। अर्जुन युवी के पिता के पास ट्रेनिंग के लिए आए थे। इसी संदर्भ में पॉडकास्ट के दौरान एंकर ने योगराज को अर्जुन तेंदुलकर के भविष्य पर टिप्पणी करने को कहा। इस पर योगरान ने कहा,

आपने कोयले की खदान में हीरा देखा है? वो (अर्जुन) कोयला ही है... निकालो तो पत्थर ही है, किसी तराशगीर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर बन जाता है। यह कीमती बन जाता है, लेकिन अगर वही हीरा किसी ऐसे शख्स के हाथ में चला जाए जो उसका मोल नहीं जानता है तो वह बर्बाद हो जाता है। मैं यह नहीं कहता कि योगराज सिंह कमाल का जौहरी है, युवराज सिंह ऐसा कहता है, मेरे पिता के हाथ में कमाल का जादू है, मैं जो भी उनकी बदौलत हूं। इससे पहले मुझे घर में गालियां पड़ती थी। हिटलर, ड्रेगन सिंह कहा जाता है और युवी कहता था कि मैं अपने पिता से नफरत करता हूं। मेरे घरवाले मुझसे नफरत करते थे। मेरे रिश्तेदार कहते थे, मुझे बाप बनने का अधिकार नहीं था। लेकिन वह अपने रास्ते पर चला और भगवान की मेहर से आपको युवराज सिंह मिला।

योगराज सिंह ने अपने बयान के जरिए ये कहने की कोशिश की है कि अर्जुन तेंदुलकर एक ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनके अंदर भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बनने के सभी गुण मौजूद हैं। हालांकि, उन्हें सही ट्रेनर की जरूरत है, जो उनकी प्रतिभा को निखार सके।

हालांकि, योगराज सिंह के इस बयान को कुछ वेबसाइट्स द्वारा गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उनका कहना है कि योगराज ने सचिन के बेटे का अपमान किया है। इस वजह से योगराज को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now