इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक चौंकाने वाला सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के पास इस वक्त इतना टैलेंट है कि वो एक साथ दो-दो टीमें खिला सकते हैं। माइकल वॉन के मुताबिक भारत और इंग्लैंड की दो-दो टीमों के बीच क्वाडरैंगुलर सीरीज का आयोजन हो।
हालिया महीनों में भारत की दो टीम एकसाथ कई बार मुकाबले खेल चुकी है। पिछले साल एक टीम इंग्लैंड दौरे पर थी तो वहीं एक टीम श्रीलंका टूर पर थी। वहीं हाल ही में एक टीम आयरलैंड टूर पर थी तो दूसरी टीम इंग्लैंड में थी। भारतीय टीम के पास इस वक्त काफी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है। वहीं इंग्लैंड टीम का बेंच स्ट्रेंथ भी इस वक्त काफी मजबूत है और उनके पास कई शानदार खिलाड़ी हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच हो क्वाडरैंगुलर सीरीज का आयोजन - माइकल वॉन
यही वजह है कि माइकल वॉन ने एक क्वाडरैंगुलर सीरीज का सुझाव दिया है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'भारत के पास काफी सारे प्लेयर्स हैं, कई सारे। आप दो इंडियन टीम और दो इंग्लिश टीम के साथ क्वाडरैंगुलर सीरीज का आयोजन कर सकते हैं।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने साउथैम्प्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर ही सिमट गई। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 33 गेंद पर 51 रन बनाए, जो उनका टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर है। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया और सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।