श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक पृथ्वी शॉ जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वैसी धुआंधार बैटिंग भारत में और कोई बल्लेबाज नहीं कर सकता है।
पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। ऐस लग रहा था कि वो कोई टी20 मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 24 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उनकी इस पारी की वजह से भारतीय टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही।
पृथ्वी शॉ की पारी को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
अपने यू-ट्यूब चैनल पर पृथ्वी शॉ की पारी को लेकर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "पहली पारी खत्म होने के बाद ऐसा लगा कि मोमेंटम श्रीलंका के साथ है लेकिन बीच में पृथ्वी शॉ आ गए। वो अलग ही लेवल के प्लेयर लग रहे थे। मैं पृथ्वी शॉ का बहुत बड़ा फैन हूं क्योंकि उन जैसा बल्लेबाज आपको पूरे भारत में नहीं मिलेगा।"
आकाश चोपड़ा के मुताबिक पृथ्वी शॉ ने उसी तरह की बैटिंग की जैसा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल के पहले फेज में किया था। उन्होंने आगे कहा "वीरेंदर सहवाग इस तरह की बल्लेबाजी किया करते थे लेकिन पृथ्वी शॉ ने बिना कोई रिस्क लिए और गैप में शॉट्स खेलकर 24 गेंद पर ताबड़तोड़ 43 रन बना दिए। 2021 अभी तक पूरी तरह से पृथ्वी शॉ के नाम रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर आईपीएल और अब यहां भी उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है।"
पृथ्वी शॉ की अगर बात करें तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने रिकॉर्ड 827 रन बनाए थे। इसके अलावा आईपीएल 2021 के पहले फेज में भी उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था।
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को पृथ्वी शॉ से काफी उम्मीदें थीं। सबका यही मानना था कि शॉ इस टूर पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और उन्होंने पहले ही मैच में शानदार पारी खेली।