Hindi Cricket News: मुख्य कोच बनने के बाद बोले रवि शास्त्री- टीम में देखने को मिलेंगे कई अहम बदलाव

रवि शास्त्री
रवि शास्त्री

एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर रवि शास्त्री ने क्रिकेट सलाहकार समिति का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम में कई अहम बदलाव भी देखने को मिलेंगे। बताते चलें कि रवि शास्त्री ने टीम के लिए मुख्य कोच की चयन प्रक्रिया में न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन और श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी को पीछे छोड़ दिया और दोबारा टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए हैं।

इसके साथ ही वह अगले दो साल तक टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। उन्होंने बीसीसीआई टीवी के जरिए कहा है ‘वेस्टइंडीज में वर्तमान समय में कौन खेल रहा है... कई सारे युवा चेहरे, जिन्हें आने वाले सालों में बहुत मौके मिलेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा ‘सबसे पहले मैं सीएसी को मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहना चाहुंगा। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भारतीय टीम का एक सदस्य हूं।’

उन्होंने कहा है ‘अगले दो सालों में आपको बहुत से बदलाव दिखेंगे, कई सारे युवा चेहरों को आते हुए देखेंगे... सीमित प्रारूप क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट दोनों में। इसके साथ ही हमारे कार्यकाल के अंत तक हमें पूल में तीन से चार और शानदार गेंदबाज जोड़ने होंगे। मेरा प्रयास केवल इतना ही होगा कि मैं टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचा सकूं, जिससे वह आने वाले समय में एक विरासत स्थापित कर सकें।’

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: माइक हेसन का नाम गलत लिखने पर ट्रोल हुई कपिल देव की अध्यक्षता वाली सीएसी, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

उन्होंने कहा ‘मैं यहां पर इसलिए आया हूं, क्योंकि मुझे इस टीम पर पूरा विश्वास है कि यह आने वाले समय में एक ऐसी छाप छोड़ सकने में सक्षम है, जैसा कि पहले की कुछ टीमों ने किया है और आने वाली टीमें इसे हासिल करने का प्रयास करेंगी।’ उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले समय में क्रिकेट के हर प्रारूप में भारतीय टीम में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इस वीडियो के जरिए कई अहम बातें बताई हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links