'अगर बॉब वूल्मर जिंदा होते...',यूनिस खान ने पाकिस्तान के पूर्व कोच को लेकर दिया बड़ा बयान

Younis Khan Press Conference - Source: Getty
यूनिस खान और बॉब वूल्मर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

Younis Khan on Bob Woolmer : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच बॉब वूल्मर को लेकर दिग्गज खिलाड़ी यूनिस खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बॉब वूल्मर जिंदा होते और पाकिस्तान टीम के कोच बने रहते तो फिर वो पाकिस्तानी टीम को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाते। यूनिस खान के मुताबिक बॉब वूल्मर से क्रिकेट को लेकर वो काफी बातचीत किया करते थे और दोनों काफी करीब थे।

2007 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद बॉब वूल्मर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बॉब वूल्मर 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हेड कोच थे लेकिन टीम को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था और इसके बाद बॉब वूल्मर को होटल में मृत पाया गया था। इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। बॉब वूल्मर 2004 से 2007 तक पाकिस्तान टीम के हेड कोच रहे थे। जब पाकिस्तान ने भारत में आकर 4-2 से वनडे सीरीज जीती थी और टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराया था, तब बॉब वूल्मर ही पाकिस्तान टीम के हेड कोच थे।

बॉब वूल्मर पाकिस्तान क्रिकेट की तस्वीर बदल देते - यूनिस खान

पाकिस्तान में एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान यूनिस खान ने कहा कि अगर बॉब वूल्मर जिंदा होते तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति कुछ अलग ही होती। उन्होंने कहा,

मुझे कोई शक नहीं है कि अगर बॉब वूल्मर पाकिस्तान के हेड कोच बने रहते तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति आज काफी अलग होती। वो टीम को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाते। मैं बॉब वूल्मर के काफी करीब था और यह हमारा डेली का रुटीन था कि हम मैच के बाद या नेट प्रैक्टिस के बाद साथ में बैठते थे और क्रिकेट के बारे में बात करते थे। दुर्भाग्य से जिस रात उनकी मौत हुई थी, उस दिन हम साथ नहीं बैठे थे, क्योंकि हमें आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। मैं भी उस मैच में डक पर आउट हो गया था और इसी वजह से खुद से काफी ज्यादा अपसेट था। इसलिए अपने रूम में जाकर मैंने खुद को लॉक कर लिया था। अगले दिन मैंने उनको ब्रेकफास्ट पर नहीं देखा और फिर पता चला कि उनकी मौत हो गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications