आखिर वो दिन आ ही गया जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से था। आज दुबई में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं इस मुकाबले से पहले तरह-तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
यूनिस खान के मुताबिक भारत और पाकिस्तान दोनों ही काफी जबरदस्त टीमें हैं और वो चाहते हैं कि कोई भी टीम जीते लेकिन मुकाबला रोमांचक हो। "अनकट" यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान यूनिस खान ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
दोनों ही टीमें काफी बैलेंस्ड लग रही हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि एक अच्छा मुकाबला हो। हार और जीत से फर्क नहीं पड़ता है, बस मैच अच्छा होना चाहिए और कांटे की टक्कर का होना चाहिए। हम सब की धड़कनों को थाम देने वाला मैच होना चाहिए और जो भी टीम अच्छा खेले उसे जीतना चाहिए।
यूनिस खान ने बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना को लेकर दिया बड़ा बयान
यूनिस खान ने बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बाबर आजम अभी नए हैं और जबकि कोहली काफी समय से खेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा,
बाबर आजम का करियर अभी बनने जा रहा है। वो अभी यंग हैं और उन्हें आगे काफी खेलना है। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो उनका डेब्यू काफी पहले हमारे सामने ही हुआ था। एक खिलाड़ी जिसका डेब्यू 12-13 साल पहले हुआ हो उसके साथ 5-6 साल पहले डेब्यू करने वाले प्लेयर की तुलना नहीं करना चाहिए।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज शाम 7 बजकर 30 मिनट से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।