यूसुफ पठान ने की छक्कों की बरसात, सुपर ओवर में मिली रोमांचक हार; चैंपियन बनने का टूटा सपना

India Capitals v Bhilwara Kings - Legends League Cricket T20 - Source: Getty
यूसुफ पठान ने काफी धुआंधार पारी खेली

Southern Super Stars vs Konark Suryas Odisha, Final : लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का फाइनल मुकाबला साउदर्न सुपर स्टार्स और कोर्णाक सूर्या ओडिशा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इरफान पठान की अगुवाई वाली कोर्णाक सूर्या ओडिशा ने सुपर ओवर में साउदर्न सुपर स्टार्स को हरा दिया और टाइटल अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और जवाब में ओडिशा की टीम भी इतने ही रन बना सकी। सुपर ओवर में ओडिशा ने 13 रन बनाए लेकिन मार्टिन गप्टिल ने लगातार दो छक्के लगाकर साउदर्न सुपर स्टार्स को आसानी से जीत दिला दी।

Ad

हैमिल्टन मस्काद्जा ने खेली जबरदस्त तूफानी पारी

कोर्णाक सूर्या ओडिशा के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को महज 1 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी बिना खाता खोले आउट हो गए। मार्टिन गप्टिल ने भी 27 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मस्काद्जा ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 58 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 83 रन बनाए।

यूसुफ पठान ने अकेले दम पर मैच कराया टाई

टार्गेट का पीछा करने उतरी कोर्णाक सूर्या की टीम ने 37 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे। टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। जब ऐसा लगा कि टीम एकतरफा हार जाएगी, तभी यूसुफ पठान एक छोर पर टिक गए। उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यूसुफ पठान ने मात्र 38 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली। वो आखिरी गेंद पर जाकर रन आउट हुए और इसी वजह से मुकाबला सुपर ओवर तक चला गया। अगर वो रन आउट ना हुए होते तो कोर्णाक की टीम मुकाबला जीत जाती।

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ। पहले खेलते हुए कोर्णाक की टीम ने 13 रन बनाए। हालांकि साउदर्न सुपर स्टार्स की तरफ से मार्टिन गप्टिल ने 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। इस तरह साउदर्न सुपर स्टार्स ने टाइटल अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications