#9) 113 रन vs वेस्टइंडीज, चेन्नई 2011
2011 विश्वकप के आखिरी लीग मुकाबले में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले को युवराज सिंह की शानदार शतकीय पारी के लिए याद किया जाता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन युवराज सिंह ने एक बार फिर मोर्चा संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
युवराज सिंह ने इस मैच में 123 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। युवी ने गेंद के साथ भी 2 विकेट चटकाए थे, जिसके दम पर भारत ने आसानी से इस मैच को जीता था। युवराज सिंह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Published 10 Jun 2020, 16:28 IST