#6) 69 रन vs इंग्लैंड, नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल 2002
साल 2002 में इंग्लैंड में हुई नेटवेस्ट ट्रॉफी को भारतीय टीम की सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक माना जाता है। इस मैच को वैसे तो सौरव गांगुली द्वारा लॉर्ड्स के मैदान पर टीशर्ट उतारने के लिए याद किया जाता है। हालांकि इस मैच में मिली जीत का श्रेय दो युवा खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच हुई साझेदारी को जाता है।
दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर मुश्किल स्थिति में 121 रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर भारत ने फाइनल मैच जीता। युवराज सिंह ने इस मैच में 63 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था।
Edited by मयंक मेहता