#) 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल vs इंग्लैंड (63 गेंदों में 69 रन)
जुलाई 2002 में इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फाइनल में भारत को 326 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 24 ओवरों तक 146-5 हो गया था और टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी।
हालांकि जैसे कहते हैं किसी भी खिलाड़ी की पहचान इसी पैमाने पर होती है कि वो दबाव में कैसा प्रदर्शन करता है। युवराज सिंह ने भी कुछ वैसा ही किया और मोहम्मद कैफ के साथ शानदार साझेदारी करते हुए भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए अच्छी स्थिति में पहुंचाया। युवराज सिंह ने 63 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 109.52 का रहा।
अंत में मोहम्मद कैफ ने नाबाद रहते हुए भारत को 2 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल की जीत को भारत की सबसे बड़ी जीतों में से एक के रूप में देखा जाता है और इसी वजह से कैफ और युवी के बीच हुई साझेदारी को हमेशा ही याद रखा जाएगा।