#) 2011 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल vs ऑस्ट्रेलिया (65 गेंदों में 57* रन)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2011 में अहमदाबाद में वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकी पोंटिंग की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 260-6 का स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह ने गेंद के साथ दमदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 38वें ओवर में 187-5 हो गया था और टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। हालांकि इस वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह अभी खेल रहे थे और उन्होंने हार नहीं मानी थी। युवराज सिंह ने सुरेश रैना के साथ 74 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को 5 विकेट से यादगार जीत दिलाई।
युवराज सिंह ने 65 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद रहते हुए 57 रन बनाए। युवराज की यह पारी इसलिए भी खास थी, क्योंकि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था और वो लगातार तीन वर्ल्ड कप जीत चुके थे और युवी ने उनका चौथी बार खिताब जीतने का सपना हमेशा के लिए तोड़ दिया। इसी वजह से युवी की इस पारी को खास महत्व दिया जाता है।