भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अपने करियर में युवराज सिंह ने 10,000 से ज्यादा रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने पूरे करियर में 17 शतक लगाए, जिसमें से 14 शतक वनडे में और 3 शतक टेस्ट क्रिकेट में आए।युवराज सिंह ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक भी शतक नहीं लगाया। अपने कुल 17 अंतर्राष्ट्रीय शतक में से भारत को 5 में हार का सामना करना पड़ा। वनडे में युवराज सिंह का सर्वाधिक स्कोर 150 रन रहा, तो टेस्ट में उनका सर्वाधिक प्रदर्शन 169 रनों का रहा।यह भी पढ़ें: 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन अब कहां हैंआइए नजर डालते है युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर:#) पहला वनडे शतक, ढाका vs बांग्लादेश, 11 अप्रैल 2003 (85 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102* रन)युवराज सिंह के पहले शतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 200 रनों से हराया था