Yuvraj Singh Brilliant Inning : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का 12वां मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विशाल स्कोर बनाया है। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए हैं। भारत के लिए अंबाती रायडू और युवराज सिंह ने काफी धुआंधार पारी खेली। अंबाती रायडू ने ओपन करते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई तो वहीं युवराज सिंह ने आखिर में जबरदस्त पारी खेल पारी को अच्छी तरह से फिनिश किया।
अंबाती रायडू ने कर दी चौके-छक्कों की बरसात
वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। सौरभ तिवारी और अंबाती रायडू ने पहले विकेट के लिए 9 ओवरों में 94 रनों की शानदार साझेदारी की। सचिन तेंदुलकर इस मैच में नहीं खेल रहे थे और इसी वजह से युवराज सिंह ने कप्तानी की। सौरभ तिवारी ने 37 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। जबकि अंबाती रायडू ने भी 35 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रनों की तूफानी पारी खेली।
युवराज सिंह ने अपने चौके-छक्कों से पुराने दिनों की दिलाई याद
मिडिल ऑर्डर में गुरकीरत सिंह मान ने भी शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 21 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 46 रन बनाए। इसके बाद युवराज सिंह ने आखिर में आकर जबरदस्त तूफानी पारी खेली। युवराज सिंह ने मात्र 20 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली। युवराज सिंह ने पुराने दिनों की याद दिला दी और युसूफ पठान के साथ मिलकर जबरदस्त साझेदारी की।
वेस्टइंडीज की टीम को अब काफी बड़ा टारगेट मिला है लेकिन उनके पास भी कई सारे बेहतरीन और जबरदस्त बल्लेबाज हैं। अब देखने वाली बात होगी कि टीम इस टोटल को चेज कर पाती है या नहीं। जबकि दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों के ऊपर टाइटल को डिफेंड करने की जिम्मेदारी होगी।